न्यायालय के आदेश एवं परीक्षाओं के बीच धार्मिक स्थालों से लेकर शादी विवाह में डीजे से परीक्षार्थी परेशान - Kolaras



कोलारस - बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाऐं इन दिनों चल रही है परीक्षा के बीच भी धार्मिक स्थालों से लेकर शादी विवाह में तेज ध्वनि के साथ डीजे की आबाज से परीक्षार्थियों को अध्ययन करने में परेशानी हो रही है मामला चाहे कोलारस का हो या अंचल से लेकर जिले का सभी जगह परीक्षार्थी परेशान है एक तरफ माननीय न्यायालय का रात्रि 10 बजे के बाद तेज आवाज में साउन्ड बजाने पर प्रतिवंध है दूसरी तरफ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा धार्मिक स्थालों से तेज आवाज में बजने वाले माईक हटाने के आदेश दिये गये उन सबके बाद भी आखिर न्यायालय से लेकर मुख्यमंत्री के आदेश के पालन में क्या नेतागिरी आड़े आ रही है अथवा लेन-देन का मामला है जिसके चलते देश के भविष्य छात्रों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है साथ ही बीपी सहित अन्य हार्ड की बीमारियों से पीड़ित मरीजों के जीवन से भी तेज आवाज में बजने वाले डीजे जान लेवा सावित हो चुके है उसके बाद भी इन पर रोक लगाने की कार्यवाही न होने से लोगो का भविष्य संकट में बीत रहा है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म