कोलारस विधानसभा क्षेत्र के लोग कार्य शैली के मामले में किसे मानते है बेहतर विधायक - Kolaras



कोलारस - विधानसभा क्षेत्र के चुनाव सम्पन्न हुये अभी कुछ ही माह बीते है लोकसभा चुनाव की तैयारियों में विधायक से लेकर सांसद पद के दावेदार जुट चुके है गुना लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार कौन-कौन होंगे अभी तस्वीर साफ नहीं है किन्तु विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने को करीब तीन माह से अधिक का समय बीत चुका है इस बीच लोग कोलारस विधानसभा क्षेत्र से बीते तीन दशकों में निर्वाचित हुये विधायकों के कार्यकाल से लेकर कार्य शैली के बारे में चर्चाऐं करने लगे है कोलारस विधानसभा क्षेत्र के लिये हरिजन सीट से लेकर सामान्य सीट हो जाने तक क्षेत्र के लोग किस विधायक को करते है सबसे ज्यादा पसंद जाने लोगो की राय।

कोलारस विधानसभा सीट से बीते तीन दशकों में कई विधायक कोलारस विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुये उनमें ओमप्रकाश खटीक पूर्व विधायक, स्व. पूरनसिंह बेडिया पूर्व विधायक एवं मंत्री, देवेन्द्र जैन कोलारस पूर्व विधायक, स्व. रामसिंह यादव पूर्व विधायक कोलारस, वीरेन्द्र रघुवंशी पूर्व विधायक कोलारस, महेन्द्र यादव वर्तमान विधायक कोलारस तीन दशकों में कोलारस विधानसभा क्षेत्र की जनता ने इन नेताओं को चुनकर विधानसभा तक भेजा किन्तु जनता के कार्य करने से लेकर व्यक्तिगत कार्य शैली एवं प्रशासन के ऊपर अंकुश लगाने के मामले में कोलारस विधानसभा क्षेत्र के लोग सबसे ज्यादा पसंद आज भी लोग पूर्व विधायक ओमप्रकाश खटीक को सबसे ज्यादा करते है पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी का कुछ लोग बात चीत की शैली से नाराज दिखाई दिये किन्तु प्रशासन पर अंकुश लगाने से लेकर लोगो के कार्य कराने के मामले में कोलारस विधानसभा क्षेत्र के लोग वीरेन्द्र रघुवंशी को विधानसभा चुनावों के उपरांत अन्य विधायकों की तुलना में दूसरी नम्बर की पसंद मान रहे है जहां तक वर्तमान विधायक महेन्द्र यादव की बात करे तो उन्हें चुनाव जीते कुछ ही माह हुये है उनके बारे में लोग अभी खुलकर कुछ भी नहीं बोल रहे किन्तु इतना अवश्य कहते है कि वह महल की पसंद है और उन्हीं के निर्देश पर कार्य करते है जनता का कार्य करने में वह कितने सक्षम है यह तो जनता स्पष्ट नहीं बता पा रही किन्तु उनका किसी का विरोध करने का परिवारिक स्वभाव नहीं है जिसके चलते तीन माह के अल्प कार्यकाल में जनता महेन्द्र यादव को अभी अन्य विधायकों की तुलना में बीते तीन दशकों के कार्यकाल में तीसरे नम्बर पर मानकर चल रही है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म