प्राचार्य के अभाव में कोलारस महाविद्यालय दुर्दशा का शिकार, महाविद्यालय में कक्षाऐं न लगने से छात्रों का भविष्य खतरे में - Kolaras


कोलारस - कोलारस के शासकीय एसएमएस महाविद्यालय में एक की जगह दो - दो प्राचार्य होने का मामला आया सामने बताया गया है कि शासकीय एसएमएस महाविद्यालय कोलारस में प्राचार्य के पद पर शिवपुरी निवासी एक प्रभारी प्राचार्य एन.के. जैन है जोकि शिवपुरी निवासी होकर वर्तमान में कोलारस महाविद्यालय एसएमएस का वित्त संभाले हुए जबकि दूसरे प्राचार्य वाय.के.राय है बता दे कि जो स्वयं अपने आपको प्रभारी प्रशासन का प्राचार्य मानकर कॉलेज में अधिकारी के रूप में अपना रौब जमाए हुए नजर आते है इन दोनो प्राचार्यो के बीच कोलारस महाविद्यालय के छात्र-छात्राऐं पिस रहे है सूत्रों की माने तो शासकीय एस.एम.एस. महाविद्यालय में बीते करीब 8 माह से एक नहीं बल्कि दो-दो प्राचार्य अपना जिम्मा संभाल कर कॉलेज का संचालन कर रहे है।  

बता दे कि यदि हम यहां मूलभूत सुविधाओं के बारे में आत करे तो यह के हालात बद से बत्तर नजर आ रहे है साथ नियमित कक्षाओं के न लगने से कॉलेज के छात्र-छात्राओं का भविष्य खतरे में दिखाई दे रहा हैै इसके अलावा पूरे परिसर में ही गंदगी का माहौल निर्मित रहता है जहां नियमित साफ-सफाई ना होने से भी कॉलेज के हालात बदतर बने रहते है जिन्हें दूर करने के लिए प्रबंधन के द्वारा कोई उचित कदम नहीं उठाया जाता कारण जब पता चला तो बताया गया कि यहां मौजूदा प्रभारी प्राचार्य अपनी मनमानी बदस्तूर जारी बनाए हुए है साथ ही लंबे समय से यह खेल जारी है इस ओर न किसी जनप्रतिनिधि का ध्यान जाता है और न किसी प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान है।


छात्रों का कहना है कि - हम करें भी तो क्या हमारे महाविद्यालय में एक नहीं दो - दो प्राचार्य है और दोनो के बीच की जंग में हमारे भविष्य के साथ खिलबाड़ किया जा रहा है न तो समय पर क्लास लगती है और न ही महाविद्यालय में साफ सफाई दिखाई देती है यह तक की पानी तक की व्यवस्था सही से नहीं है क्लास में जाओ तो ऐसा लगता है कि मानों यह विल्डिंग अभी जरजराकर गिर जायेगी क्योंकि काफी लम्बे समय से उक्त विल्डिंग की मरम्मत के नाम पर फंड तो आता है परन्तु कार्य आज तक नहीं कराया जाता। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म