कोलारस जेल में पदस्थ विवेक शर्मा की ह्रदय गति रूकने से दुःखद मौत - Kolaras


कोलारस - कोलारस की उप जेल में पदस्थ आरक्षक विवेक शर्मा को अचानक आया हार्ड अटैक उपचार से पूर्व ही मौत, बताया जा रहा है कि अपनी ड्यूटी पर जाने के लिए तैयार हो रहा था तभी अचानक उसके सीने में दर्द हुआ और जिसके बाद परिजन उन्हें उपचार के लिये कोलारस अस्पताल में लेकर आये जहां से जिला अस्पताल लेकर रैफर कर दिया गया जिला अस्पताल में ड्यूटी पर उपस्थित डॉक्टरों ने आरक्षक विवेक शर्मा को मृत घोषित कर दिया।


जानकारी के अनुसार कोलारस उप-जेल में पदस्थ आरक्षक विवेक शर्मा उम्र 54 साल मंगलवार की दोपहर करीब 1ः30 बजे अपनी ड्यूटी के लिए तैयार हो रहा था तभी अचानक उसके सीने में दर्द हुआ जिसके आरक्षक ने अपनी पत्नी कन्याकुमारी शर्मा को बताया जिसके बाद तत्काल परिजन तथा जेल पर पदस्थ अन्य आरक्षक उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां से तत्काल शिवपुरी जिला अस्पताल के लिये रैफर किया गया लेकिन जिला अस्पताल पहुंचने से पूर्व है आरक्षक की मृत्यु हो गई अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर पदस्थ चिकित्सकों ने आरक्षक विवेक शर्मा को मृत घोषित कर दिया। 

बता दे कि - विवेक शर्मा गुना जिले के नईसराय थाना सीमा में आने वाले ग्राम अमरोहा के रहने वाले थे आरक्षक शर्मा के 3 बच्चे है जिसमें दो बच्चियां तथा एक बेटा बताया गया है तथा आरक्षक विवेक शर्मा कोलारस उप-जेल में कई वर्षो से पदस्थ थे। 

शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में - घनश्याम पाठक, आनंद मिश्रा, गोपाल कृष्ण गुढ़ा वाले, धर्मेन्द्र चतुर्वेदी, हरीश भार्गव, राजेश भार्गव, राजकुमार भार्गव, राजू पांडेय, अवधेश खैमरिया, विशोक व्यास, विवेक व्यास, राहुल शर्मा, अरूण शर्मा, प्रदीप गौड़, मनीश गौड़, दिलीप शर्मा, मुकेश शर्मा, संग्राम गोस्वामी, राजेश त्यागी, रोहित वैष्णव, दीपक वत्स, हरिशंकर चौवे, अनिल भार्गव, सुनील भार्गव, घनश्याम शर्मा, नीरज भार्गव, सतीश भार्गव सहित ब्राह्राण समाज के अनेक लोगो ने आरक्षक विवेक शर्मा के असमय दुःखद निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म