प्रधानमंत्री जी की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर गरीब को मिल रहा :- शिवहरे - Kolaras



विकसित भारत संकल्प यात्रा द्वितीय चरण का आयोजन संपन्न


कोलारस - नगर परिषद कोलारस द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वितीय चरण का आयोजन नगर परिषद कार्यालय परिषर में किया गया 23 फरवरी 2024 को आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान नगर परिषद कोलारस द्वारा विभिन्न हितग्राहीयों को लाभांवित किया गया, जिनमें विभिन्न हितग्राहीयों को पी.एम. स्वनिधि योजनांतर्गत 10 हजार, 20 हजार, व 50 हजार के ऋण प्रकरण वितरित किये गये नगरीय क्षेत्र के विभिन्न स्व. सहायता समूहों को ऋण प्रकरण वितरित किये गये। विभिन्न महिला हितग्राहीयों को उज्जवला योजनांतर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किये गये।

नगर परिषद कोलारस द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वितीय चरण के दौरान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों के द्वारा अपने काउंटर लगाये गये एवं हित्रग्राहीयों की समस्याओं का तुरंत निराकरण किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वितीय चरण पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोलारस, तहसीलदार मुख्य नगर पालिका अधिकारी अध्यक्ष नगर परिषद कोलारस एवं अन्य विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के उद्भोदन में पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे के द्वारा माननीय प्रधानमंत्री की विभिन्न जनकल्याण योजनाओं की जानकारी हितग्राहीयों को दी गई, और बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी गारंटी की योजनाओं का लाभ हर गरीब को मिल रहा है। पूर्व अध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि पी.एम. स्ट्रीट वेंडर के लाखों रेहड़ी वालों को रोजगार प्रदान हुआ है, प्रधानमंत्री आवास योजना से हर गरीब को पक्का घर मिला है, उज्जवला योजना, आयुष्मान योजना निःशुल्क राशन हर योजना का लाभ गरीब परिवार को मिल रहा है, माननीय प्रधानमंत्री जी हर योजना से भारत विकसित और मजबूत राष्ट्र की ओर कदम बढ़ा रहा है। कार्यक्रम अध्यक्ष नगर परिषद कोलारस पार्षद एवं नेतागणों में सोंटू शिवहरे, राजकुमार भार्गव, संदीप चंदेल, राहुल जैन, गोपालकृष्ण वैश्य, विकास कुशवाह, आनंद ओझा, सतीश राजौरिया, रोहित वैश्य उपाध्यक्ष, होतम जाटव, मनीष मोहनीयां, ब्रजकिशोर शिवहरे, विभिन्न विभागों के कर्मचारी एवं नगर परिषद कोलारस का स्टॉफ उपस्थित रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म