कोलारस - कोलारस एचडीएफसी बैंक जिसका संचालन प्राईवेट लोग करते है उक्त बैंक बिना सूचना के ग्राहकों के खाते से रूपये काटने की शिकायते प्राप्त हो रही है इतना ही नहीं खाता धारक के खाते में जमा राशि को भी बिना सूचना के एफडी कर दी जाती है कोलारस एचडीएफसी बैंक की इस प्रकार की एक दर्जन से अधिक शिकायतें सामने आ चुकी है उक्त ग्राहकों का कहना है कि यदि बैंक का यही रवैया रहा तो खाता धारक बैंक से एफडी टुडवाकर खाता बंद कर देंगे करीब एक दर्जन बैंक के खाता धारक जल्द ही अपनी समस्या को लेकर पुलिस अधीक्षक से लेकर बैंक की वरिष्ठ शाखा में भी बैंक की पास बुक के साथ खाते की डिटेल के साथ शिकायत करने का मन बना चुके है एचडीएफसी बैंक के कर्मचारी अपने ही बैंक के खाता धारकों के खाते से बिना सूचना के रूपये गायव करने से लेकर एफडी करने की शिकायते काफी समय से चली आ रही है किन्तु आने वाले चंद माह में एचडीएफसी बैंक को कई दर्जन खाता धारक अपना खाता बंद के साथ शिकायत करने का भी मन बना चुके है।
कोलारस एचडीएफसी बैंक से रहें साबधान आपके खाते से भी बिना सूचना के गायव हो सकते है रूपये - Kolaras
byHarish Bhargav
-
Tags
Kolaras