लोकसभा चुनावों में टिकट बटवारे पर दिग्विजय सिंह ने खोला राज, भितरघात करने वाले कांग्रेसियों पर बरसे - MP News



मध्यप्रदेश में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में राजगढ़ जिले की पांचों सीटें गंवाने वाली कांग्रेस अब चुन चुन कर भितरघात करने वाले कांग्रेसियों की फेहरिस्त तैयार कर रही है जिन पर कांग्रेस की अनुशासन समिति जल्द ही निर्णय लेगी वहीं आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस कोई बाहरी नहीं बल्कि लोकल उम्मीदवार को मैदान में उतारने के मूड में है। 

यह बातें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राजगढ़ में मीडिया से चर्चा में कही। रविवार को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर राजगढ़ जिला मुख्यालय स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया था इसमें राज्यसभा सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी शामिल हुए मौजूद पत्रकारों ने उनसे कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलों को लेकर प्रश्न किया तो उन्होंने दो टूक शब्दों में जवाब देते हुए कहा कि मुझे तो नहीं लगता जा रहे हैं आपको बताया क्या। 
दिग्विजय सिंह ने लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक सीटें जीतने का दावा किया और भाजपा के 400 पार सीटों के दावे पर मजाकिया अंदाज में उन्होंने कहा कि 543 ही लाओ। राजगढ़ जिले की पांचों विधानसभा हारने पर भितरघातियों को दोष देते हुए उनका कहना है की इसकी शिकायत की गई है हमने अनुशासन समिति बनाई है जो निर्णय लेगी साथ ही लोकसभा चुनाव में बाहरी उम्मीदवार को नकारते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रत्याशी लोकल का होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म