जिला थोक उपभोक्ता सहकारी भंडार मर्या.शिवपुरी के संचालक मण्डल के निर्वाचन हेतु रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त - Shivpuri



शिवपुरी - म.प्र.राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी एम.बी.ओझा द्वारा जिला थोक उपभोक्ता सहकारी भंडार मर्या.शिवपुरी के संचालक मण्डल के निर्वाचन हेतु रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में सहायक निरीक्षक उमेश जैन को नियुक्त किया गया है। साथ ही रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के विनिश्चय के विरूद्ध अपील प्राप्त करने एवं अपील का निर्धारित अवधि में निराकरण करने हेतु उपायुक्त, सहकारिता को अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया जाता है।

जारी कार्यक्रम के तहत आमसभा की सूचना एवं निर्वाचन कार्यक्रम जारी किए जाने की तिथि 13 फरवरी, नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जाने की तिथि 21 फरवरी एवं नामांकन पत्रों की जांच एवं वैध नामांकन पत्रों की सूची का प्रकाशन की तिथि 22 फरवरी, नामांकन पत्रों की वापसी, चुनाव लड़ने वाले अंतिम उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन एवं चुनाव चिन्हों का आवंटन की तिथि 23 फरवरी, विशेष साधारण सम्मेलन में मतदान एवं मतगणना की तिथि 28 फरवरी, रिक्त स्थानों के सहयोजन की तिथि 29 फरवरी, अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष तथा अन्य संस्थाओं में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के निर्वाचन हेतु सूचना जारी किए जाने की तिथि 29 फरवरी तथा अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष एवं अन्य संस्थाओं में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के निर्वाचन की तिथि 3 मार्च निर्धारित की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म