हम सभी संकल्प लें आत्मनिर्भर विकसित भारत बनाकर ही रुकेंगे :- सांसद डॉक्टर केपी यादव - Shivpuri



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर विकसित भारत संकल्प को पूरा करने अशोक नगर में सांसद ने कराई मैराथन दौड़



शिवपुरी - गुना - अशोक नगर संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉक्टर के पी यादव ने आज सुबह 7:00 बजे सुभाषगंज रामलीला मंच से सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत 'मिनी मैराथन दौड़' का आयोजन कराया जिसमें लगभग 1200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया इसकी तैयारी पिछले 10 दिनों से चल रही थी जिसमें प्रतियोगिता में भाग लेने वाले उम्मीदवारों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया। कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार 11000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 5100 तथा तृतीय पुरस्कार का ₹3100 रखा गया तथा प्रथम दस आने वाले बालक/बालिका वर्ग के अलग अलग प्रतिभागियों को स्मार्ट वॉच प्रदान की गई एवं मैराथन में हिस्सा लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को आकर्षक टी-शर्ट उपहार स्वरूप भेंट की गई इस अवसर पर सांसद डॉक्टर के पी यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए एक साथ एक दिशा में चलेंगे तो निश्चित ही आने वाले सन 2047 तक एक विकसित भारत का निर्माण होगा और भारत माता को परम वैभव तक पहुंचाने का हमारा स्वप्न साकार होगा।

इस अवसर पर सांसद डॉक्टर के पी यादव ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ को प्रारंभ किया एवं  प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए वह भी दौड़े मार्ग में प्रतिभागियों के लिए अलग अलग चेकिंग पॉइंट बनाए गए थे जिन पर टोकन दिए जा रहे थे और प्रतिभागी आगे बढ़ते जा रहे थे नगर के अनेक समाजसेवियों ने धावकों का फल, फूल, जल इत्यादि वितरण कर स्वागत और उत्साहवर्धन किया मिनी मैराथन दौड़ में पुरुष वर्ग में गोलू कटारिया प्रथम स्थान  तथा संदीप गुर्जर द्वितीय स्थान पर रहे ऐसे ही महिला वर्ग में पदमा यादव प्रथम तथा विशाखा यादव द्वितीय रही।

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग जिला प्रशासन, खेल विभाग, नगरीय प्रशासन विभाग, समाजसेवी आदि सभी ने मिनी मैराथन दौड़ में अपना योगदान दिया।

युवाओं में इस दौड़ को लेकर दिखा गजब का उत्साह 

प्रातः 6:00 बजे से ही सभी धावक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने लगे थे।इस अवसर पर डॉ अनुराधा यादव,अशोक नगर कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक अमन राठौड़, नगर पालिका अध्यक्ष नीरज मनोरिया, भाजपा जिला महामंत्री रविंद्र लोधी, मुकेश कलावत, रविंद्र दुबे, डॉ जय मण्डल सिंह यादव, डॉ डीके जैन, डॉ सुदीप जैन, डॉ अभिलाषा जैन, डॉ मनोज जैन, डॉ मेघा भंवर, डॉ हरवीर रघुवंशी, सलिल त्रिपाठी, सनत शर्मा, पप्पू राती खेड़ा, राजेश तारई, जय कुमार सिंघई सहित सांसद प्रतिनिधिगण, खेल अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, नगरीय प्रशासन विभाग, पत्रकार बन्धु, पुलिस के जवान सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म