आधार एवं समग्र आई.डी. हेतु शिविर आयोजित - Shivpuri



शिवपुरी - राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद सोनी के निर्देशन में शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी एवं जिला प्रशासन शिवपुरी के समन्वय में जिला अभिभाषक संघ के सभाकक्ष में आधार कार्ड एवं समग्र आईडी पंजीयन तथा अपडेशन हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद सोनी ने कहा कि प्रशासनिक न्यायमूर्ति रोहित आर्य के निर्देशानुसार लोक कल्याण हेतु समाधान आपके द्वार कैम्प में पहली वार आयुष्मान, समग्र आई.डी. आधार कार्ड जैसे विषयों को भी रखा जा रहा है साथ ही इस संबंध में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा भी निर्देश प्राप्त हुए है। इन समस्याओं के निराकरण हेतु न्यायालय परिसर में शिविर 09 फरवरी से 15 फरवरी तक किया जाएगा। 

इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश वंदना जैन, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय शिवपुरी जोगिन्दर सिंह, जिला न्यायाधीश/सचिव अर्चना सिंह, प्रथम जिला न्यायाधीश विवेक शर्मा, तृतीय जिला न्यायाधीश विधान माहेश्वरी, चतुर्थ जिला न्यायाधीश रामविलास गुप्ता, पंचम जिला न्यायाधीश विवेक पटेल, सप्तम जिला न्यायाधीश अमित कुमार गुप्ता, सीजेएम सज्जन सिंह सिसौदिया, जिला रजिस्ट्रार जितेन्द्र मेहर, न्यायिक मजिस्ट्रेट नेहा प्रधान, सुनीता पचौरिया, अमित प्रताप सिंह, रूपम तोमर, वंशिता गुप्ता, इतिशा संघवी, दिव्यानी सिंह, जिला विधिक सहायता अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र कुमार शर्मा, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ शैलेन्द्र समाधिया, ई गवर्नेंश विभाग से प्रवीन समाधिया, शासकीय अधिवक्ता धीरज जामदार, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल आलोक श्रीवास्तव एवं अन्य अधिवक्ता वीरेन्द्र शर्मा, जाहूर सिदद्गी, लक्ष्मीनारायण धाकड़, मदन विहारी श्रीवास्तव, जितेन्द्र श्रीवास्वत, अंकुर चतुर्वेदी, दीवान सिंह रावत, प्रिंसी सोनी, नुपुर राठौर, पवन चंदेल, आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म