शिवपुरी - प्रधानमंत्री जन मन योजना अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के लिए आधार कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं।
यह शिविर 22 फरवरी को ब्लॉक पिछोर के ग्राम महेशपुरा, नेगुआ, पाएगा, ब्लॉक खनियांधाना के ग्राम पतिचक्क, हीरापुर, कोलारस ब्लॉक के ग्राम पड़ोदा, बूढ़िराई, जूर, बदरवास ब्लॉक के ग्राम बिजरौनी, टीलाकलां, ब्लॉक करैरा के ग्राम सिरसौद, पारागढ़, बांसगढ़, ब्लॉक नरवर के ग्राम चित्तारी, मोहनी, ब्लॉक पोहरी के ग्राम बीलवरामाता, लोखारी, सड़, ब्लॉक शिवपुरी के ग्राम पिपलोधा तीर्थ, करईकेरूआ में आयोजित किए जाएगें इन शिविरों में प्रतिदिन आधार अपडेशन का कार्य किया जाएगा।
Tags
Shivpuri