मंगलवार को कांग्रेस की दूसरी सूची में मध्यप्रदेश के 10 उम्मीदवारों के साथ 43 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा, सांसद नकूलनाथ लड़ेंगें छिंदवाड़ा से चुनाव - Shivpuri



शिवपुरी - कांग्रेस द्वारा आगामी लोकसभा चुनावों की घोषणा से पूर्व दूसरी सूची मंगलवार को जारी की गई है जिसमें मध्यप्रदेश के 10 लोकसभा उम्मीदवारों को मिलाकर दूसरी सूची में 43 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है कांग्रेस की दूसरी सूची में मध्यप्रदेश के तीन वर्तमान विधायकों को भी लोकसभा चुनावों के लिये उम्मीदवार बनाया गया है भाजपा की लहर के बाद छिंदवाड़ा एक मात्र ऐसी सीट थी जहां से कांग्रेस उम्मीदवार नकुलनाथ चुनाव जीतकर लोकसभा में पहुंचे थे कांग्रेस ने उन्हें छिंदवाडा से दूसरी सूची में उम्मीदवार घोषित कर दिया है। 

मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया है इस सूची में 10 नाम सामने आए हैं 18 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम फिलहाल रोके गए हैं एक सीट खजुराहो कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी को दी है बता दें कि आगामी दिनों में लोकसभा चुनावों की भेरी बजने वाली है। भाजपा अपनी पहली सूची जारी कर चुकी है इसमें मप्र के 25 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय कर दिए गए हैं, चार सीटों पर नाम सामने आना बाकि हैं मंगलवार को कांग्रेस ने दिल्ली में आयोजित पत्रकार वार्ता में अपनी दूसरी सूची जारी की इसमें मध्यप्रदेश से 10 लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के नाम हैं भिंड से फूल सिंह बरैया, टीकमगढ़- पंकज अहिरवार, सतना- सिद्धार्थ कुशवाहा, सीधी - कमलेश्वर पटेल, मंडला - ओंकार सिंह मरकाम, छिंदवाड़ा- नकुलनाथ, देवास - राजेंद्र मालवीय, धार - राधेश्याम मुवेल, खरगोन - पोरलाल खरते, बैतूल - रामू टेकाम

भाजपा ने विधानसभा चुनावों में भी मारी थी बाजी

बता दें कि कुछ महीनों पहले हुए विधानसभा चुनावों में भी भाजपा ने उम्मीदवारों को सूची जारी करने में बाजी मार ली थी। माना जा रहा था कि कांग्रेस भी इसी रणनीति के साथ लोकसभा चुनाव में आगे बढ़ेगी। चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के पहले ही प्रत्याशियों के नाम सामने आ जाएंगे ताकि तैयारी के लिए वक्त मिल सके। कांग्रेस के कई आला नेता बता चुके थे 10 मार्च से पहले कांग्रेस की सूची आ सकती है। 

29 में से 28 पर भाजपा का कब्जा

मध्यप्रदेश में 29 लोकसभा सीटें हैं पिछले चुनाव में भाजपा ने 28 सीटों पर जीत हासिल की थी प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट पर कांग्रेस जीती थी यहां से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ सांसद हैं इस बार कांग्रेस का दावा है कि प्रदेश की आधी सीटों पर कांग्रेस मजबूत स्थिति में है। 

यहां देखें सूची
लोकसभा सीटकांग्रेस प्रत्याशीभाजपा प्रत्याशी
भिंडफूल सिंह बरैयासंध्या राय
टीकमगढ़पंकज अहिरवारवीरेंद्र कुमार खटीक
सतनासिद्धार्थ कुशवाहागणेश सिंह
सीधीकमलेश्वर पटेलडॉ. राजेश मिश्रा
मंडलाओंकार सिंह मरकाम        फग्गनसिंह कुलस्ते
छिंदवाड़ानकुलनाथ-
देवासराजेंद्र मालवीयमहेंद्र सिंह सोलंकी
धारराधेश्याम मुवेल-
खरगोनपोरलाल खरतेगजेंद्र उमराव सिंह पटेल
बैतूलरामू टेकामदुर्गादास उइके

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म