शिवपुरी - शनिवार की दोपहर 03 बजे के उपरांत राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनावों की घोषणा की गई चुनावों की घोषणा के साथ ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता मतगणना समाप्ति तक के लिये लागू हो चुकी है।
गुना लोकसभा क्षेत्र के लिये तीसरे चरण में मतदान होना है जिसके लिये नामांकन फार्म भरने की प्रक्रिया अगले माह अप्रैल में 12 अप्रैल से प्रारम्भ होकर 19 अप्रैल तक जारी रहेगी 20 अप्रैल को नामांकन फार्मो की जांच होगी 22 अप्रैल को उम्मीदवार अपना नामांकन फार्म बापसी की तिथि निर्धारित है इसी दिन चुनाव मैदान में मौजूद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित हो जायेगे 23 अप्रैल से 05 मई की शाम तक प्रचार प्रसार जारी रहेगा 07 मई को गुना लोकसभा के लिये मंगलवार की सुबह 07 बजे से देर शाम तक मतदान होगा जिसके बाद चुनाव मैदान में मौजूद उम्मीदवारों का भाग्य ईबीएम में कैद हो जायेगा 04 जून को देश भर के 543 लोकसभा क्षेत्रों के साथ ही गुना लोकसभा के मतों की गणना सुबह से लेकर देर रात्रि तक संपन्न होगी।