कोलारस - कोलारस नगर के मध्य संकट मोचन हनुमार मंदिर धर्मशाला पर काफी लम्बे अंतराल के बाद मां कनकेश्वरी देवी जी के श्रीमुख से श्रीराम कथा का भव्य आयोजन 14 मार्च से प्रारम्भ होकर 22 मार्च तक चलेगा कथा का समय दोपहर 01 बजे से देर शाम तक चलेगा 14 मार्च को ही शुभ भव्य कलश यात्रा भी कोलारस नगर के श्री रामलीला मैदान से प्रारम्भ होकर कथा स्थल श्री हनुमान मंदिर धर्मशाला तक कलश यात्रा निकाली जायेगी जिसमें कोलारस नगर के सभी महिलाऐं एवं कन्याऐं कलश यात्रा में आवश्यक रूप से भाग लेकर धर्मलाभ प्राप्त करें साथ ही 09 दिनों तक चलने वाली श्रीराम कथा में भी कोलारस नगर के सभी धर्म प्रेमी लोग कथा का श्रवण कर धर्मलाभ प्राप्त करें 23 मार्च शनिवार को प्रातः 11 बजे से प्रसादी वितरण का कार्यक्रम भी रखा गया है।
14 मार्च गुरूवार से 23 मार्च शनिवार तक कोलारस में धर्मशाला हनुमार मंदिर पर चल रहे षष्ठम् प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव एवं श्री राम चरित्र मानस अखण्ड पाठ के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चौथी बार भव्य संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन परमपूज्य 1008 महामण्डलेश्वर राष्ट्र संत मां कनकेश्वरी देवी जी के श्रीमुख से किया जा रहा है उक्त आयोजन की भव्य कलश यात्रा दिनांक 14 मार्च गुरूवार को प्रातः 08 बजे श्रीरामलीला मैदान से प्रारम्भ होकर कथा स्थल के लिये प्रस्थान करेगी संगीतयम श्री रामकथा दोपहर 01 बजे से तथा दिव्य श्री रासलीला दर्शन अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त श्री निकुंज विहारी रासलीला मण्डल वृन्दावन निर्देशक पण्डित श्री कुंजबिहारी शर्मा जी द्वारा रविवार दिनांक 17 मार्च से हवन पूजन पूर्णाहुति अखण्ड श्री रामचरित मानस पाठ के एक वर्ष पूर्ण होने पर तथा पाठम् प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में 14 मार्च से 23 मार्च तक भण्डारा प्रभू प्रसादी प्रातः 11 बजे से 23 मार्च को उक्त आयोजन स्थल संकट मोचन वीर हनुमान मंदिर धर्मशाला कोलारस पर आयोजित किया जा रहा है।