श्री खडदर्शन संत मण्डल शिवपुरी द्वारा भाटी सरकार के महन्त श्री रामकिशोर दास जी महाराज को मण्डल सचिव नियुक्त किया गया - Kolaras



कोलारस - कोलारस के पास स्थित भाटी सरकार के महन्त श्री रामकिशोर दास जी महाराज को श्री खडदर्शन संत मण्डल शिवपुरी द्वारा बुधवार को अयोजित बैठक में मण्डल सचिव बनाया गया। 

श्री खडदर्शन संत मण्डल शिवपुरी द्वारा बुधवार दिनांक 6/3/2034 को श्री गुडाल सरकार पर संत मण्डल समिति कीे वैठक की अध्यक्षता परम श्रृदेश श्री संत दास जी की अध्यक्षता में मण्डल अध्यक्ष श्री बजरंग दास जी एवं मण्डल समिति संरक्षक श्री पुरूषोत्तम दास जी एवं मण्डल सचिव श्री रामकिशोर दास (भाटीवाले ) उप सचिव श्री दीपकदास जी एवं मण्डत कोतवात श्री एवं श्री धर्मदास जी एवं श्री महावीर दास जी कोषाध्यक्ष एवं उप कोषाध्यक्ष श्री प्रेमभूषण जी एवं सभी संन्त मण्डल सदस्य के रूप में उक्त आयोजित बैठक में सभा का यह सर्व सहमति से प्रस्ताव पास किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म