पत्रकार चंदन सिंह धाकड़ के निवास पर पूर्व मंत्री सुरेश धाकड़ का किया गया स्वागत - Kolaras



शिवपुरी - शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम रामनगर, अटारा, डेहरवारा, तेंदुआ, लाडकरण, मकरारा, पटवारी, केनवाया सहित अनेक कई अन्य ग्रामों में पूर्व मंत्री राठखेड़ा द्वारा सभी लोगों से पैदल चलकर गांव के सभी लोगों से जनसंपर्क किया ग्रामीणजनों ने पूर्व मंत्री का फूल मालाओं एवं नारियल और साल भेंट कर सम्मान किया नेताजी दौलत सिंह धाकड़, हरिशंकर धाकड़, नाथू सिंह धाकड़, हमीर सिंह धाकड़, गिर्राज धाकड़, हरनाम सिंह धाकड़ बचनलाल धाकड़ रमेश धाकड़ दयाल सिंह धाकड़ मकन धाकड़ उमा चरण धाकड़ दिनेश धाकड़ कल्याण धाकड़ भूरा धाकड़ बाल किशन धाकड़ एवं समस्त ग्राम वासी उपस्थित थे।

इस दौरान  पूर्व मंत्री राठखेडा का पत्रकार चंदन सिंह धाकड़ के निवास पर पूर्व मंत्री सुरेश धाकड़ का किया गया भव्‍य स्वागत पूर्व मंत्री राठखेड़ा द्वारा लोकसभा प्रत्याषी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में कमल खिलाने तथा अधिक से अधिक बोट लाडने का आग्रह ग्रामीणों से किया गया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म