भाजपा नेता ओपी भार्गव की पूज्य माता जी का दुखद निधन, अस्थि संचय रविवार की सुबह - Kolaras



कोलारस - कोलारस भाजपा नेता एवं सिंधिया समर्थक ओपी भार्गव की पूज्य माता जी का लम्बी बीमारी के चलते उपचार के दौरान शुक्रवार की दोपहर दुखद निधन हो गया जिनका अंतिम संस्कार शुक्रवार की देर शाम कोलारस के मुक्ति धाम पर किया गया रविवार की सुबह करीब 08 बजे कोलारस के मुक्तिधाम पर अस्थि संचय का कार्यक्रम रखा गया है वयोवृद्ध श्रीमति गीता देवी पत्नि दीनदयाल भार्गव जिनकी उम्र करीब 75 वर्ष बताई गई है काफी समय से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से संघर्ष करते हुये शुक्रवार को उपचार के दौरान भार्गव की पूज्य माता जी का दुखद निधन हो गया।

शोक व्यक्त करने वालों में - महेन्द्र यादव, रविन्द्र शिवहरे, रामस्वरूप रिझारी, भरत सिंह चौहान, सुमित यादव, हरीश भार्गव, विशोक व्यास, राजेश भार्गव, आनंद मिश्रा, गोपाल गुढ़ा वाले, प्रेम शंकर वर्मा, रामभरोसी शर्मा, किसन सिंह यादव, राजेश मित्तल, दिनेश गुप्ता, विपिन खैमरिया, अरूण खैमरिया, दीपक चौवे, आदित्य चौवे, राकेश चौवे, अशोक चौवे, विवेक व्यास, भगवत स्वरूप पाण्डेय, रमेश भार्गव, भगवान स्वरूप चौवे, कैलाश चौवे, विवेक शर्मा, केशव उपमन्यू, हरिशंकर चौवे, रोहित वैष्णव, राहुल शर्मा, राकेश चौवे, धर्मेन्द्र चतुर्वेद, देवेन्द्र शर्मा, रोहित चौवे, राजा शर्मा, सतीश भार्गव सहित अनेक लोगो ने शोक संवेदना व्यक्त की है। 



Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म