दस हजार लेते रंगे हाथ पकड़ाया ग्राम रोजगार अधिकारी, PMAY की किस्त खाते में डालने मांग रहा था घूस

प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त खाते में डालने के नाम पर रिश्वत लेने वाले ग्राम रोजगार को लोकायुक्त ने गिरफ्तार किया है। उसे दस हजार की घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक संजय साहू के अनुसार बालाघाट जिले के ग्राम चिखला निवासी कृष्णा चौधरी के नाम पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान आवंटित हुआ था योजना की दूसरी किस्त खाते में डालने के लिए अमई पंचायत के ग्राम रोजगार जय चंद्र विसेन ने दस हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी इसकी शिकायत पीड़ित ने लोकायुक्त विभाग से की थी लोकायुक्त ने शिकायत की पड़ताल के बाद ट्रैप तैयार किया योजना अनुसार रिश्वत की रकम देकर शिकायतकर्ता को आरोपी के पास भेजा शिकायतकर्ता सोमवार को पंचायत कार्यालय ग्राम अमई पहुंचा था जैसे ही ग्राम सहायक ने रिश्वत की रकम लेकर अपने पास रखी, वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने दबिश देकर उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म