सहरिया क्रांति पोहरी के अध्यक्ष राजेश आदिवासी सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल - Shivpuri



शिवपुरी - सहरिया क्रांति पोहरी के अध्यक्ष राजेश आदिवासी आज परीक्षा गांव के पास हुए एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं उनकी वाइक सामने से तेज गति से आ रही एक होंडा की चार पहिया वाहन से टकरा गई जिससे राजेश आदिवासी व उनके साथ बैठे चन्दन आदिवासी व आरती आदिवासी भी घायल हो गई हैं सभी को पोहरी से शिवपुरी रैफर कर दिया गया है उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजेश आदिवासी अपनी वाइक से परीक्षा गांव से गुजर रहे थे तभी सामने से आ रही एक होंडा की चार पहिया वाहन ने उनकी वाइक को टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी कि राजेश आदिवासी व उनके साथ बैठे चन्दन आदिवासी व आरती आदिवासी वाइक से उछलकर दूर जा गिरे सभी को गंभीर चोटें आई हैं पुलिस का कहना है कि हादसे का कारण चार पहिया वाहन चालक की लापरवाही है चार पहिया वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है स्थानीय लोगों का कहना है कि परीक्षा गांव के पास सड़क बहुत खराब है यहां अक्सर हादसे होते रहते हैं उन्होंने प्रशासन से सड़क की मरम्मत की मांग की है राजेश आदिवासी सहरिया क्रांति पोहरी के अध्यक्ष हैं वे सहरिया समुदाय के अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं वे सहरिया समुदाय के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसरों के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म