निर्वाचन ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मेडिकल बोर्ड गठित - Shivpuri



शिवपुरी - लोकसभा निर्वाचन 2024 की निर्वाचन की प्रकिया प्रारंभ हो चुकी है। जिले के पांचों विधानसभा में 3 अप्रैल को निर्वाचन कार्य में लगने वाले कर्मचारियों (पीठासीन अधिकारी मतदान अधिकारी क्रमांक- 1, 2 एवं 3) का प्रथम प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा ड्यूटी में लगे कर्मचारियों से स्वास्थ्य संबंधी आवेदन प्राप्त होने की संभावना को देखते हुए आवेदकों को व्यक्तिगत रूप से स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मेडिकल बोर्ड गठित किया है।

संयुक्त कलेक्टर डॉ.यूनिस कुरैशी के पर्यवेक्षण में चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें डॉ. एस. के पिप्पल, मेडिसन विशेषज्ञ, डॉ. नीरजा शर्मा, गायनिक विशेषज्ञ, डॉ. आलोक श्रीवास्तव आर्थोपेडिक शामिल हैं।

उक्त दल 3 अप्रैल से दोपहर 03 बजे से शाम 05 बजे तक शासकीय अवकाश को छोड़कर प्रतिदिन जिला पंचायत पोहरी रोड कार्यालय में परीक्षण कर अपना स्पष्ट अभिमत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन आधिकारी शिवपुरी को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म