कोलारस में 17 अप्रैल को सम्‍पन्‍न होने जा रहा है वैष्णव बैरागी समाज का कन्या विवाह सम्मेलन - Kolaras



कोलारस - कोलारस में आने वाली 17 अप्रैल बुधवार को आयोजित होने जा रहा है वैष्णव बैरागी समाज का कन्या विवाह सम्मेलन सम्पन्न होेने जा रहा है। 

धर्मवीर बैरागी लालगढ़ द्वारा प्रेस को जानकारी देते हुये बताया कि 17 अप्रैल बुधवार को कोलारस के गुढ़ा रोड़ मानीपुरा कृष्णा मैरिज गार्डन में द्वितीय बार वैष्णव बैरागी समाज का सामूहिक कन्या विवाह सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है जिसमें 07 जोड़ो का विवाह सम्पन्न होने जा रहा है यह आयोजन वैष्णव बैरागी सेवा समिति शिवपुरी द्वारा द्वितीय बार आयोजित किया जा रहा है। 

अपील - समस्त वैष्णव बैरागी समाज बंधुओं से अपील है कि उक्त कन्या विवाह सम्मेलन में उपस्थित होकर कन्‍याओं को आशीर्वाद प्रदान करें उक्‍त आयोजन में सभी सहपरिवार सादर आमंत्रित है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म