शिवपुरी - पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराब की धरपकड, लोकसभा चुनाव -2024 के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गए हैं।
उक्त निर्देश के पालन में थाना करैरा पुलिस द्वारा बुधवार को कार्यवाही की गई। ग्राम लालपुर निवासी अरुण उर्फ गट्टा परिहार के खेत पर बनी टपरिया पर दविश दी गयी तब 50-50 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब कुल 100 लीटर 30 हजार रुपये की शराब को जप्त किया व आरोपी अरुण परिहार उर्फ गिट्टा पुत्र राम सिंह परिहार को गिरफ्तार कर विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अप.क्र. 272/24 पंजीबद्ध किया गया है।