पूछ रही है जनता 400 पार से लेकर सरकार बनना तय है फिर चुनाव क्यों ?, मीडिया की चुनावी खबरों से परेशान लोगो ने मीडिया से बनाई दूरी - Shivpuri



शिवपुरी - देश में लोकसभा चुनावों के लिये अलग-अलग चरणों में मतदान की प्रक्रिया जारी है चुनावों के बीच चर्चा का बाजार गर्म है कि जब 400 पार से लेकर भाजपा की तीसरी बार केन्द्र में सरकार बनना तय है फिर चुनाव के लिये सरकारी तंत्रों को परेशान करने से लेकर इतना धन खर्च करने की क्या अवश्यकता जिस प्रकार चीन एवं रूस से देश कानून बनाकर चुनाव की प्रक्रिया पर रोक लगा चुके है जिससे उन देशों में एक ही पार्टी की सरकार बनी हुई है साथ ही सरकारी मशीनरी से लेकर सरकार का पैसा एवं समय चुनावी प्रक्रिया में खर्च होने से भी बच रहा है।


चुनावी प्रक्रिया के बीच यह चर्चा आम है कि सत्ताधारी भाजपा के नेताओं से लेकर मीड़िया में एक ही खबर चल रही है कि लोकसभा में पुनः लगातार तीसरी बार सरकार 400 पार करने जा रही है जब 400 पार होना तय लग रहा है फिर भला चुनावी प्रक्रिया में समय एवं धन खर्च की क्या आवश्यकता लोग इस प्रकार का सबाल बार-बार पूछ रहे है लोगो का कहना है कि जिस प्रकार कई देशों में सरकारों ने चुनावी प्रक्रिया रोक रखी है क्या आने वाले समय में भारत में भी इस तरह का कानून पास हो सकता है क्योंकि भाजपाईयों से लेकर जिससे भी सबाल करों सब एक ही बात कह रहे है तीसरी बार 400 पार सरकार के पक्ष में लगातार खबरों एवं 400 पार की खबरें मीडिया में देख-देख कर लोगो ने कई माह से न्यूज चैनल से लेकर प्रिन्ट मीडिया, सोशल मीडिया से भी आम लोगो ने दूरी बना ली है लोग न्यूज चैनलों की जगह दूसरे चैनलों को ज्यादा देख रहे है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म