शनिवार को 5 घण्‍टे इन फीडरों पर विद्युत प्रवाह बंद रहेगा - Shivpuri



शिवपुरी - आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33 के.व्ही. खरैह फीडर, 11 के.व्ही.भैसाना आबादी फीडर एवं 11 के.व्ही.जलमंदिर फीडर, 33 के.व्ही.नोहरी एवं बैराड़ फीडर तथा 11 के.व्ही. नीलघर चौराहा फीडर एवं खेड़ापति फीडर पर 20 अप्रैल को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।


20 अप्रैल को 33 के.व्ही. खरैह फीडर के बंद रहने से प्रातः 11 से दोपहर 3 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र खरैह, देहरदा गणेश, पचावली एवं ऐजवारा से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे 11 के.व्ही.भैसाना आबादी फीडर के बंद रहने से आज प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक 11 के.व्ही.फीडर से जुड़े समस्त ग्राम प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार 11 के.व्ही.हॉस्पीटल फीडर के बंद रहने से 20 अप्रैल को प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक तक नबाव साहब रोड़, कोर्ट रोड़, बजरंग कॉलोनी, कस्टमगेट एवं अस्पताल के आसपास का क्षेत्र, जलमंदिर रोड़ क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। 20 अप्रैल को 33 के.व्ही.नोहरी एवं बैराड़ फीडर के बंद रहने से प्रातः 11 से दोपहर 1 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र नोहरी एवं बैराड़ से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। उक्त 11 के.व्ही. नीलघर चौराहा फीडर एवं खेड़ापति फीडर के बंद रहने से प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक गोविन्द नगर, तलैया मोहल्ला, नीलघर चौराहा, दीनदयाल पुरम, अहीरपुरा, राजपुरा रोड, छोटा लुहारपुरा, गणेश गली, गुलम्बर, तारकेश्वरी कालोनी, बडा बाजार, मानक चौक, बजरिया मोहल्ला, कटरा मोहल्ला, गोविन्द नगर, तलैया मोहल्ला, दीनदयाल पुरम, छोटा लुहारपुरा तथा तुलसी नगर आदि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म