शिवपुरी - गुना - शिवपुरी लोकसभा के लिए नामांकन की फॉर्म वापसी की प्रक्रिया सोमवार को पूर्ण हुई जिसमें दो उम्मीदवारों ने अपने नामांकन फॉर्म वापसी ले लिए है इसके बाद अब गुना - शिवपुरी लोकसभा में 15 उम्मीदवार मैदान में हैं सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह जारी कर दिए गए है सिंधिया को मिला ईवीएम में पहला स्थान, कांग्रेस तीसरे पर गुना-शिवपुरी लोकसभा के चुनाव 15 उम्मीदवार मैदान में हैं इसके चलते इस वार का चुनाव एक ही ईवीएम से होने वाले हैं जिसमें तीन राष्ट्रीय दलों को ईवीएम के पहले तीन स्थानों स्थानों पर रखा गया है ईवीएम में पहला स्थान भाजपा के उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिला है इसके बाद दूसरा स्थान बसपा उम्मीदवार धनीराम चौधरी को मिला है।
वहीं कांग्रेस से उम्मीदवार राव यादवेंद्र सिंह यादव को
ईवीएम में तीसरा स्थान मिला है इसके बाद अन्य पार्टियों फिर निर्दलीय उम्मीदवारों को ईवीएम स्थान दिया गया है वहीं ईवीएम में 16वां स्थान के आखरी बटन पर।
गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट पर 8 अलग-अलग पार्टी से
और 7 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं। इसमें भाजपा,
कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, आजाद समाज पार्टी,
महानवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनसेना पार्टी, राष्ट्रीय समाज
पक्ष, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ़ इंडिया (कम्युनिस्ट)
दलों के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। अब सीधा 7 मई
को यहां मतदान होगा और 4 जून को मतगणना होगी।
उम्मीदवार - दलीय संबंधन आवंटित प्रतीक -
Tags
Shivpuri