माढ़ा वाले परिवार द्वारा श्रीमद् भागवत मूल पारायण पाठ एवं अनुष्ठान जारी - Kolaras



कोलारस - कोलारस के मानीपुरा स्थित आचार्य पीठ पर स्वामी श्री केशवाचार्य जी महाराज के आचार्यत्व में माढ़ा वाले परिवार कोलारस के द्वारा नवचंडी पाठ, श्रीमद् भागवत मूल पारायण पाठ एवं सपादलक्ष महामृत्युंजय जप यज्ञ अनुष्ठान दिनांक 17 अप्रैल को कलश स्थानपना पूजन पाठ के साथ जप प्रारम्भ हुआ जोकि 23 अप्रैल अग्निस्थापना के साथ हवन के साथ सम्पन्न होगा अगले दिन 24 अप्रैल को पूर्णाहुति के साथ दोपहर 01 बजे से कन्या एवं ब्राह्राण भोज के साथ कार्यक्रम सम्पन्न होगा उक्त कार्यक्रम की जानकारी माढ़ा वाले परिवार के सदस्य प्रिया गोयल ने प्रेस विज्ञप्ति में दी। 


नवचंडी पाठ, श्रीमद् भागवत मूल पारायण एवं सपादलक्ष महामृत्युंजय जप यज्ञ अनुष्ठान भव्य आयोजन होने का शुभारम्भ कार्यक्रम चलू हो गया है जोकि कलश स्थापन पूजन पाठ एवं जप प्रारम्भ 17 अप्रैल तथा अग्निस्थापना एवं हवन प्रारम्भ 23 अप्रैल को पूर्णाहुति प्रातः 10 बजे एवं भण्डारा 24 अप्रैल को भण्डारे का समय दोपहर 01 बजे से शाम 04 बजे तक उक्त कार्यक्रम के कथा व्यास श्री श्री 1008 स्वामी श्री केशवाचार्य जी महाराज महन्त श्री गोपाल जी मंदिर रंगजी का पूर्व द्वार श्रीधाम वृन्दावन मुख्य यजमान राकेश - रेखा, हरित-प्रीति, प्रणित, प्रिशी, स्वागतकांक्षी बृजेश कुमार - कुसुम, श्रीमति प्रेमलता गोयल ओमप्रकाश - लता, श्रवण-शशि उक्त कार्यक्रम का स्थल आचार्य पीठ मानीपुरा कोलारस जिला शिवपुरी म.प्र. रखा गया है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म