कोलारस पुलिस की बडी कार्यवाही आरोपियों के कब्जे से की एक धारदार छुरी जप्त - Kolaras


कोलारस - पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिह राठौड़ के द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टीगत रखते हुए जिले में अबैध शराब एवं मादक पदार्थों एवं जुआ,सट्टा, अबैध हथियारों के विरूध कार्यवाही किये जाने के निर्देश के पालन में प्रदेश भर में चलाये जा रहे अभियान में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीब मुले के मार्गदर्शन एवं एस.डी.ओ.पी. कोलारस बिजय कुमार यादव के नेतृत्व मे चलाये जा रहे अबैध हथियारों के अभियान में दिनांक 01.04.2024 को थाना कोलारस पुलिस को बङी सफलता हासिल हुई है।

कोलारस पुलिस को मुखविर सूचना सूचना प्राप्त हुई थी कि भडौता पुल के नीचे हाईवे फोरलाईन रोड कोलारस पर पर लोहे की छुरी लिए आम रास्ता पर खड़ा होकर राहगीरों को डरा धमका रहा है जिस पर कार्यवाही करते हुए कोलारस पुलिस द्वारा आरोपी सलीम पुत्र खलील खान उम्र 28 साल नि. भडौता रोड कोलारस थाना कोलारस के कब्जे से लोहे की धारदार छुरी जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 25 बी आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उपरोक्त कार्यवाही में निरी. अजय जाट थाना प्रभारी कोलारस, प्र.आर. नीतू सिह, आर.दीपक जाट,
आर. सौरभ पचौरी की विशेष भूमिका रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म