कोलारस - कोलारस अनुविभाग के इंदार थाना क्षेत्र के रिन्हाय गांव में शॉर्ट सर्किट के चलते खेत में खड़ी और कटी रखी किसानों की 10 बीघा की गेंहू की फसल जलकर हुई राख।
जानकारी के अनुसार कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले ग्राम रिन्हाय में किसान रामवीर रघुवंशी, सन्नू जाटव, और दोजा जाटव की लाखों की गेहूं की सफल जोकि कुछ खेत में खड़ी तथा कुछ कटी पड़ी थी अचानक हुये शॉर्ट सर्किट के चलते लगी आग के चलते जलकर हुई राख इस आगजनी की घटना से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
Tags
Kolaras