डॉ. शर्मा मंगलवार को हुये सेवानिवृत, चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों ने दी विदाई पार्टी - Kolaras

 


अपना जीवन मानवता की सेवा में लगायें - डॉ एच व्ही शर्मा



कोलारस - जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एच व्ही शर्मा का सेवानिवृत्ति विदाई समारोह गरिमामयी समारोह के साथ सम्पन्न हुआ आपने स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों पर रहते हुये 34 वर्ष तक चिकित्सकीय व प्रबंधकीय सेवायें सभी को प्रदान कीं कोलारस में आयोजित कार्यक्रम में डॉ एच व्ही शर्मा एवं उनकी सेवाभावी जीवनसाथी श्रीमति अनिता शर्मा का सभी ने सम्मान कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। 

कार्यक्रम का शुभारम्भ सीबीएमओ डॉ सुनील खडोलिया, समाजसेवी ओपी भार्गव, हरीश भार्गव वरिष्ठ पत्रकार, डॉ इन्दु जैन, डॉ विवेक शर्मा, डॉ आनंद जैन, डॉ नरेन्द्र दांगी, डॉ रामकुमार गुप्ता, डॉ प्रिंयवदा त्रिवेदी, डॉ संध्या शर्मा एवं उपस्थित जन द्वारा माल्यार्पण कर किया गया डॉ सुनील खडोलिया ने अपने उद्बोधन में कहा की सेवानिवृत्ति एक प्रक्रिया है जहां हम विभाग की सेवाओं से निवृत्त होकर अपने पूरे समय का लाभ सभी को देने के लिये और भी सुदृढ हो जाते हैं। डॉ शर्मा जी ने अपना सारा जीवन जन जन की सेवा में लगाया है यही कारण है कि आज यहां सभी की उपस्थिति है। वरिष्ठ समाजसेवी ओमप्रकाश भार्गव ने डॉ शर्मा जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि कोलारस की आम जनता को तकलीफ के समय डॉ शर्मा जी ही याद आते रहे हैं अभी तक उनका आधा समय ऑफिस में व्यतीत हो जाता था लेकिन अब मेरी भावना है कि उनका पूरा समय कोलारस की जनता को मिले आपके उपचार से बीमार लोगों में प्राण आ जाते थे। आपके सेवाकाल में मुख्य समय कोलारस में निकाला है आगे भी आपका पूरा सहयोग सभी को मिलता रहे। डॉ नरेन्द्र दांगी, डॉ रामकुमार गुप्ता, डॉ विनोद शर्मा, बीईई हेमलता खत्री, रजनीश श्रीवास्तव, दाउदयाल खेमरिया, विवेक पचोरी, रामस्वरूप श्रीवास्तव, पुष्पा धानुक, चन्द्रकांता अग्निहोत्री, गीता चौहान, धनराज गोचर, उषा जोषी, प्रवेश शर्मा, संजय जैन ने भी डॉ शर्मा जी के जीवन पर प्रकाश डाला उनकी सेवाओं को याद करते हुये उनके जैसा जीवन पाने के लिये प्रार्थना की। डॉ एच व्ही शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि जीवन का आनंद अच्छे कार्यो में आता है। दीन दुखियों की सेवा में समय कब व्यतीत होता है पता भी नहीं चलता है। अनुशासन एवं प्रबंधन से जीवन में आगे बढना चाहिये। कठिन से कठिन समस्या को हल करने के लिये आप निकल पडोगे तो वह हल हो जायेगी सफलता का कोई शार्टकट नहीं है। अपने विचारों में दृढ होकर सेवा की भावना सदैव बनी रही। अपना जीवन मानवता की सेवा में लगायें इससे बडा और कोई कर्म नहीं है। इस अवसर पर श्रीमति अनिता शर्मा द्वारा सभी के स्नेह को अविस्मरणीय बताया। कार्यक्रम में सभी ने शॉल, श्रीफल, उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया।  कार्यक्रम के अंत में सामूहिक छायाचित्र लिया गया। कार्यक्रम में  बीपीएम यूनिट, पेरामेडिकल स्टाफ, सीएचओ एएनएम, एमपीडब्ल्यू, समाजसेवी, पत्रकार, वरिष्ठजन एवम् समस्त कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म