युवक के प्रेम प्रसंग से परेशान परिजनों ने युवक के साथ की मारपीट, शिकायत को लेकर प्रेमी जोड़ पहुंचा एसपी के पास - Kolaras



कोलारस - कोलारस नगर के जगतपुर पुरानी तहसील के पीछे निवास करने वाले एक कुशवाह जाति के युवक को दूसरी आदिवासी जाति की महिला से प्रेम प्रसंग के चलते अंतरजातीय विवाह करना मंहगा पड़ गया अंतरजातीय विवाह के चलते युवक के परिजन युवक से खफा हो गये साथ ही युवक बड़े भाई की लव मैरिज से खफा छोटे भाइयों ने बड़े भाई की उस समय लाठी डंडों से बेरहमी से मारपीट कर दी जब वह होली पर गुलाल लगाने अपने पैतृक गांव गया था बता दे कि हद तो तब हो गई जब मारपीट का शिकार युवक इसकी शिकायत लेकर थाने पहुंचा तो पुलिस ने उसके खिलाफ ही मारपीट का मामला दर्ज कर लिया इससे परेशान पीड़ित युवक अपने पत्नि को लेकर मंगलवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई और भाईयों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।


जानकारी के अनुसार विनोद कुशवाह निवासी पुरानी तहसील के पीछे कोलारस ने बताया कि उसने करीब 10 साल पहले एक आदिवासी युवती से लव मैरिज की थी इस लव मैरिज का परिवार के लोगों ने विरोध किया जिस कारण वह घर छोड़कर कोलारस अपने ससुराल में ही रह रहा था जिसके बाद जब युवक बिगत दिनों होली पर वह अपने पैतृक गांव देहरदा सड़क अपने घर गया जहां उसके छोटे भाईयों ने युवक के साथ मारपीट कर दी। 


पीड़ित ने बताया कि छोटे भाई सुनील और छोटू मुझसे बोले कि तुम सीमा आदिवासी को छोड़ दो हम तुम्हारी दूसरी शादी दूसरी जगह शादी करा देंगे मैने कहा कि मैं उसको नहीं छोडूंगा मैंने उससे शादी की है तो निभाउंगा इसी बात पर से दोनों आई सुनील और छोटू ने मेरी लाठी डंडों से बेरहमी से मारपीट कर दी पीड़ित ने भाईयों के खिलाफ कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म