पवन यादव का ग्रह ग्राम है बूढ़ा डोंगर
विधायक महेंद्र यादव सहित सभी बड़े नेता रहे उपस्थित
कोलारस - लोकसभा भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महानार्यमान का लोकसभा क्षेत्र में सभी वर्ग से जनसंपर्क जारी है। लगातार वे अपने अलग अंदाज में कही जिम में देखे जा रहे है तो कही हलवाई की दुकान पर तो कही आदिवासी महिलाओं के चूल्हे के पास रोटी चटनी खाते नजर आ रहे है। सोमवार को उन्होंने कोलारस विधानसभा के ग्राम बूढ़ा डोंगर ने विसाल जनसंपर्क और सभा का आयोजन किया। ज्ञात हो कि बूढ़ा डोंगर ग्राम हालही में भाजपा में आए पवन यादव का ग्रह ग्राम है।उन्होंने युवराज और क्षेत्रीय विधायक महेंद्र यादव सहित अन्य नेताओं को पूरे ग्राम का सघन जनसंपर्क कराया।
साथ ही भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में सभी को बोट देने का अनुरोध किया।
Tags
Kolaras