बुधवार को इन फीडरों पर विद्युत प्रवाह बंद रहेगा - Shivpuri



शिवपुरी - आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33 के.व्ही.लुकवासा, चंदौरिया एवं सुभाषपुरा फीडर तथा 33 के.व्ही.के अंतर्गत आने वाले 11 के.व्ही.इन्ड्रस्टियल एरिया बडोदी एवं 11 के.व्ही.फूडपार्क-1 फूड पार्क-2 फीडर, 11 के.व्ही.भेड़फार्म, 11 के.व्ही.बड़ागांव फीडर, 11 के.व्ही.बामौर पम्प फीडर तथा 11 के.व्ही.टीवी टावर फीडर पर 3 अप्रैल को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।

3 अप्रैल को लुकवासा एवं चंदौरिया फीडर के बंद रहने से प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र देहरदा सड़क, लुकवासा एवं केलधार तथा 33/11 के.व्ही.उपकेन्द चंदौरिया एवं रमतला से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। सुभाषपुरा फीडर के बंद रहने से आज प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक सुभाषपुरा, धौलागढ़ एवं सतनवाड़ा उपकेन्द्र से जुड़े समस्त क्षेत्र एवं एच.टी.उपभोक्ता प्रभावित रहेंगे। 

इसी प्रकार 11 के.व्ही.इन्ड्रस्टियल एरिया बडोदी, 11 के.व्ही.फूड पार्क-1 फूड पार्क-2 फीडर के बंद रहने पर आज प्रातः 9 बजे से दोपहर 01 बजे तक इन्ड्रस्टियल एरिया बडोदी का क्षेत्र, बड़ागांव एवं फूड पार्क से संबंधित क्षेत्र तथा राईन मार्केट, होटल ग्रीन व्यू, एसपीएस के पास मास्टर कालोनी, खण्डेलवाल फैक्ट्री, माधव नगर, गणेश कॉलोनी, आरा मशीन के पास मनियर पार्क के पास से संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार 33 के.व्ही.बामौर पम्प फीडर पर के बंद रहने से आज प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक 11 के.व्ही.फीडर से जुड़े समस्त ग्राम प्रभावित रहेंगे। 11 के.व्ही.टीवी टावर फीडर के बंद रहने पर आज प्रातः 8 बजे से दोपहर 01 बजे तक टीवी टावर, पटेल नगर, विवेकानंद पुरम क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।  

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म