सामान्य प्रेक्षक कृष्णा आदित्य ने किया मतदान केन्द्रों व एसएसटी नाका का निरीक्षण - Shivpuri



शिवपुरी - लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत संसदीय क्षेत्र में चल रही हर चुनावी गतिविधि पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेक्षकों के माध्यम से पैनी निगाह रखी जा रही है। प्रेक्षक गण लगातार लोकसभा क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं साथ ही मतदान केंद्रों का भी जायजा ले रहे हैं। इस कड़ी में सामान्य प्रेक्षक कृष्णा आदित्य ने  पोहरी विधानसभा क्षेत्र के क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। पोहरी के सिरसौद में स्थापित एसएसटी नाका का भी जायजा लिया। 

प्रेक्षक कृष्णा आदित्य ने पोहरी, भदेरा व नोनहटा में स्थित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान स्वतंत्र व निष्पक्ष ढंग से मतदान सम्पन्न कराने  के लिए की जा रहीं व्यवस्थाओं का जायजा लिया । साथ ही मतदाताओं के लिए जुटाई जा रही बुनियादी सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली।

एसएसटी नाकों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने नाकों पर तैनात अधिकारियों को निर्देश दिए कि संदिग्ध वाहनों की बारीकी से जाँच करें। नाकों से अवैध धनराशि व ऐसी कोई संदिग्ध वस्तु निकलने न पाए, जिससे मतदाताओं को प्रभावित किया जा सकता हो।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म