ई-उपार्जन पोर्टल पर पात्रता रखने वाली संस्थाओं को उपार्जन हेतु बनाया गया खरीदी केन्द्र - Shivpuri


शिवपुरी - अभी किसानों से फसल उपार्जन की प्रक्रिया चल रही है। डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी ममता शाक्य ने बताया कि जिला उपार्जन समिति द्वारा खरीदी केंद्र बनाने हेतु शासन द्वारा ई-उपार्जन पोर्टल पर पात्रता रखने वाली संस्थाओं को जो कि ड्रॉप-डाउन सूची में प्रदर्शित होती है, ऐसी संस्थाओं को ही पात्रता के आधार पर उपार्जन हेतु खरीदी केन्द्र बनाया गया है जिसके तहत सेवा सहकारी संस्था परिच्छा, सेवा सहकारी संस्था बमरा एवं सेवा सहकारी संस्था पोहरी शासन की ड्राप डाउन सूची मे प्रदर्शित है उक्त तीन संस्थाओं को उपार्जन नीति अनुसार उर्पाजन हेतु खरीदी केन्द्र स्थापित किये गये हैं सेवा सहकारी संस्था भटनावर, पिपरघार, झिरी एवं छर्च पर उपार्जन केन्द्र नही बनाये गये है।

गत दिवस समाचार पत्र में गबन करने वाली संस्थाओं को उपार्जन के लिए केंद्र बनाने संबंधी खबर प्रकाशित हुई जिस पर प्रभारी अधिकारी ने वास्तविक स्थिति की जानकारी दी है।


 उल्लेखनीय है कि पोहरी संस्था के प्रबंधक विमल यादव पर खाद्य के 2331819 रूपए और उपार्जन के 691407 रूपये कैश क्रेडिट की राशि बकाया थी। इसी प्रकार भटनावर के संस्था नरेश रावत पर की खाद्य की 613364 व उपार्जन की 245594 रूपए, छर्च के सत्यवीर यादव पर खाद्य के 2343393 रूपए व उर्पाजन के 2329681 रूपए पिपरघार के सतेन्द्र धाकड पर खाद्य के 281807 रुपये बामरा संस्था पर खाद्य के 1010478 रूपये व पीडीएस के 305144 रूपये परिच्छा संस्था के उग्रसिंह यादव पर खाद्य के 2154750 रूपये और झिरी के नगरबंधु गुप्ता पर खाद्य के 1591748 और पीडीएस 1039673 रूपये की कैश क्रेडिट राशि बकाया थी

उक्त संस्थाओं पर नगद विक्रय खाद की राशि सेवा सहकारी संस्था बमरा द्वारा जमा की जा चुकी है। सेवा सहकारी संस्था पोहरी पर खाद की राशि बकाया नही है। सेवा सहकारी संस्था परिच्छा पर खाद की बकाया राशि 1205865 रूपए शेष है जिसकी वसूली की कार्यवाही प्रचलन में है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म