गुना क्षेत्र में खासा जनाधार है अंशु रघुवंशी का
कोलारस बैल्ट के रघुवंशी बाहुल्य ग्रामीण अंचलों में भी है अंशु का प्रभाव
शिवपुरी - गुना - शिवपुरी मध्यप्रदेश की जानी मानी राजनीतिक हस्ती स्वर्गीय देवेंद्र रघुवंशी की पुत्री अंशु रघुवंशी लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रचार प्रसार में तूफानी जनसंपर्क में दिन रात लगी हुई है गुना, चंदेरी सहित शिवपुरी के रघुवंशी बाहुल्य ग्रामीण अंचलों में उनका खासी लोकप्रियता है विगत दिवस महारानी प्रियदर्शनी सिंधिया के साथ ग्रामीण अंचलों के जनसंपर्क और सभाओं में साथ रही गुना और चंदेरी जिले के कई ग्रामों का अंशु रघुवंशी ने विगत 1माह पहले से भ्रमण में लगी हुई थी। अब चुनाव आते ही उन्होंने अपने दौरे तेज कर दिए है । सिंधिया के समर्थन में प्रचार प्रसार कर वे महिला वोटरो को काफी हद तक भाजपा के पक्ष में करने में सफल साबित हो रही है।
रात्रि में भी जनसंपर्क जारी
महिला नेत्री अंशु रघुवंशी का सिंधिया के समर्थन में प्रचार और प्रसार दिन रात जारी है सुबह होते ही अंशु रघुवंशी ग्रामीण अंचलों के दौरे पर निकल जाती है और देर रात तक उनका तूफानी जनसंपर्क जारी रहता है । विगत दिवस उन्होंने गुणा,चंदेरी के कई ग्रामों में भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में प्रचार किया जिनमे भैंसा,खजुरिया, अमरोद,कड़ेसरा,महिदपुर,मढ़ी,
किरोदा रांठ , ऊमरी आदि है।
Tags
Shivpuri