भोपाल में ईवीएम की 3-लेयर सिक्योरिटी, प्रत्याशियों के एजेंट नदारद, अभी तक नहीं बने थे कार्ड - Bhopal

 


भोपाल में बने स्ट्रॉन्ग रूम में ईवीएम मशीनों की सुरक्षा थ्री लेयर सिक्योरिटी द्वारा की जा रही है, लेकिन एजेंटों के कार्ड नहीं बनने की वजह से वे 24 घंटे निगरानी नहीं कर पा रहे हैं। 

भोपाल लोकसभा सीट पर 7 मई को वोटिंग हो गई है। ईवीएम को पुरानी जेल में बने स्ट्रॉन्ग रूम में रखा गया है। ईवीएम थ्री लेयर सिक्योरिटी में रखी गई हैं, लेकिन चार दिन का समय बीत गया है। पार्टियों के एजेंट अभी तक 24 घंटे निगरानी करते नहीं दिख रहे हैं। जानकारी के मुताबिक अभी तक एजेंटों के कार्ड नहीं बन पाए थे, शुक्रवार को कुछ लोगों के कार्ड दिए गए हैं। अब वे शनिवार से 24 घंटे वहीं रहकर निगरानी करने की बात कह रहे हैं। 


24 घंटे 200 जवान तैनात
कैम्पस में 24 घंटे 200 से ज्यादा जवान तैनात हैं। वहीं, स्ट्रॉन्ग रूम और कैम्पस की निगरानी के लिए 18 सीसीटीवी लगे हैं। बिना अनुमति परिंदा भी पर नहीं मान सकता। मुख्य गेट पर शिफ्ट वाइज एक इंस्पेक्टर, दो एसआई समेत 20 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं, जबकि अंदर पैरामिलिट्री फोर्स यानी सीआईएसएफ के जवान हैं। बाहर डीएसपी लेवल के अधिकारी की ड्यूटी भी रहती है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म