आज यानि मंगलवार को मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव के प्रदेश चरण में आज नौ सीटों पर मतदान हुआ इन सीटों पर 127 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे, जिनके भाग्य का फैसला एक करोड़ 77 लाख 52 हजार से अधिक मतदाता मतदाताओं द्वारा किया जाना था लेकिन शाम 06 बजे तक प्रदेश में कुल 66.12 % मतदान किया गया जिनमें प्रदेश की नौ सीटों पर इस प्रकार रहा मतगणना का प्रतिशत ।
मध्यप्रदेश में शाम छह बजे तक 66.12 प्रतिशत हुआ मतदान
मुरैना: 55.77%
भिंड: 52.91%
ग्वालियर: 58.86%
गुना: 69.34%
सागर: 62.06%
विदिशा: 70.35%
भोपाल: 60.99%
राजगढ़: 72.99%
बैतूल: 69.68%
Tags
MP Lok Sabha