मध्यप्रदेश में शाम छह बजे तक 66.12 % हुआ मतदान, राजगढ़ में सबसे अधिक - MP Lok Sabha



आज यानि मंगलवार को मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव के प्रदेश चरण में आज नौ सीटों पर मतदान हुआ इन सीटों पर 127 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे, जिनके भाग्य का फैसला एक करोड़ 77 लाख 52 हजार से अधिक मतदाता मतदाताओं द्वारा किया जाना था लेकिन शाम 06 बजे तक प्रदेश में कुल 66.12 % मतदान किया गया जिनमें प्रदेश की नौ सीटों पर इस प्रकार रहा मतगणना का प्रतिशत ।

मध्यप्रदेश में शाम छह बजे तक 66.12 प्रतिशत हुआ मतदान
मुरैना: 55.77%
भिंड: 52.91%
ग्वालियर: 58.86%
गुना: 69.34%
सागर: 62.06%
विदिशा: 70.35%
भोपाल: 60.99%
राजगढ़: 72.99% 
बैतूल: 69.68%

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म