कोलारस विधानसभा से भाजपा को मिलेंगी 75 हजार मतों से बढ़त - विधायक महेन्द्र यादव - Kolaras



कोलारस - कोलारस नगर के स्नेह विहारी गार्डन में रविवार की शाम भाजपा कार्यकर्ताओं एवं मीड़िया कर्मियों का सम्मान समारोह गार्डन के संचालक द्वारा रखा गया था कार्यक्रम में कोलारस विधायक महेन्द्र यादव, शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन, कोलारस जनपद अध्यक्ष भरत सिंह चौहान, कोलारस नगर परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे, बदरवास नगर परिषद के उपाध्यक्ष, भूपेन्द्र यादव, बदरवास जनपद के कार्यवाहक अध्यक्ष रामवीर सिंह यादव, वरिष्ठ पत्रकार हरीश भार्गव सहित एक सैंकड़ा से अधिक भाजपा संगठन से जुड़े हुये लोग एवं कार्यकर्ता इस अवसर पर मौजूद थें जिनकी मौजूदगी में गार्डन के संचालक अनिल विजरौनी वालें एवं छोटे भाई सुनील विजरौनी वालों ने कार्यक्रम में शामिल अतिथियों का शॉल, श्रीफल, माला पहनाकर सम्मान किया कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता राम सडैया द्वारा किया गया कार्यक्रम की रूप रेखा भाजपा नेता पवन शिवहरे एवं भाजपा नेता जगदीश जादौन द्वारा रखी गई।



कोलारस में रविवार की शाम आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विधानसभा एवं लोकसभा के चुनावों में वेहतर कार्य करने के लिये वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया था कार्यक्रम में शामिल मुख्यातिथि कोलारस विधायक महेन्द्र यादव ने मंच से सम्वोधित करते हुये कहा कि कोलारस एवं शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने लोकसभा के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सिंधिया को जिताने के लिये रात दिन एक किये कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लायेगी हमें पूरा भरोसा है सिंधिया 04 जून को रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करेंगे हमें पूरा भरोसा है क्योंकि मैने खुद कई पोलिंगों पर देखा कि कांग्रेस के पास पोलिंग एजेंट बनाने के लिये भी कार्यकर्ता नहीं थे मोदी जी के नाम और सिंधिया जी की छवि के साथ कार्यकर्ताओं की मेहनत पर हमें पूरा भरोसा है और 04 जून को आने वाले लोकसभा के परिणामों में गुना लोकसभा क्षेत्र से शिवपुरी विधानसभा बड़त के मामले में आगे रहे या कोलारस विधानसभा किन्तु हमें विश्वास है कि विधानसभा से अधिक मतों से करीब 75 हजार मतों की बड़त कोलारस विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सिंधिया को इस बार डाले गये मतों रूझान एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा दिये गये आंकड़ों से लगता है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म