बदरवास में सेवा सहकारी संस्था पर तौल में गड़बड़ी का आरोप - Badarwas



बदरवास - कोलारस अनुविभाग के बदरवास में खरीदी केंद्र पर किसानों के साथ तौल में गड़बड़ी का मामला सामने आया है जहां फसलों की तौल में हेराफेरी की जा रही है जब किसान ने इसका विरोध किया जाता है तो किसानों को धमकाया जाता है।

इस समय अपनी फसलों का पंजीयन करा चुके किसानों की फसलों की खरीदी वेयर हाउसों में सोसायटी की तरफ से की जा रही है जहां हर रोज किसानों की तरफ से लाई जा रही फसलों की तौल के समय हेराफेरी की जा रही है हेराफेरी का शिकार हुए बिजरौनी गांव के रहने वाले किसान लक्ष्मण किरार पुत्र नंदराम किरार ने जानकारी देते हुये बताया कि उनके द्वारा समर्थन मूल्य के लिए अपना पंजीयन सेवा सहकारी संस्था बदरवास में कराया था।

जब वह अपने सरसों की फसल लेकर बदरवास के राधारानी वेयर पहुंचा था तो जहां तुलाई में जुटे दिनेश शर्मा ने प्रति 50 किलो की बोरी 50 किलो 700 ग्राम की जगह 51 किलो तौली थी उसके द्वारा प्रति बोरी 300 ग्राम ज्यादा लिया गया जब किसान ने इसका विरोध किया तो उसके द्वारा डराया धमकाया जाने लगा। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म