शीलकुमार यादव बदरवास - बदरवास महिला बाल बिकास के द्रारा बदरवास नगर की बार्ड 1 में शासन की योजना उदिता जागरूकता कार्यक्रम के तहत किशोरी बालिकाओ को माहवारी स्वच्छ माहवारी के प्रति जागरूक किया किशोरी बालिकाओ में अबिषाद ओर तनाव के लिए बालिकाओ को सेक्टर पर्यवेक्षको अपने भाषा मे जानकारी दी ,उदिता कार्यक्रम जागरूकता शिबिर बदरवास में दिनांक 28 / 5 / 24 को बदरबास विकास खण्ड की नगर पंचायत बार्ड क्रं 0 1 मे शासन की योजना तहत जिला परियोजना अधिकारी देवन्द्र सुन्दरिया लाल के निर्देशन मे प्रभारी परियोजना अधिकारी नीरज गुर्जर द्वारा सर्व प्रथम माँ सरस्वती पर माल्याणंन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई इस कार्यक्रम में समस्त पर्यवेक्षको ने भाग लिया नगर पंचायत की महिलाओं सहित किशोरी बालिकाओ ने बढ चढकर भाग लिया इस कार्यक्रम मे स्वयं प्रभारी परियोजना अधिकारी नीरज गुर्जर द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण रखा गया, इसी कार्यक्रम में सैक्टर पर्यवेक्षक श्रीमति स्वेता श्रीबास्तव, श्रीमति रजनी तोमर किशोरी बालिकाओ को अपनी भाषा में समझाया तथा महावारी के प्रति जागरूक होकर अवसाद ग्रस्त ना हो।