BEO के बाबू ने किया 1.32 करोड़ का गबन, पत्नी-बहन, दोस्त और रिश्तेदार के खाते में ट्रांसफर किए रुपये



सात दिनों की लगातार जांच के बाद जबलपुर की टीम ने शुक्रवार को एक करोड़ 32 लाख की गड़बड़ी जुन्नारदेव बीईओ कार्यालय में उजागर की है पूर्व बीईओ एमआई खान और संकुल में पदस्थ बाबू ने मिलकर ये करोड़ों का घोटाला यहां किया। इतना ही नहीं आरोपियों ने कोरोना में मृत कर्मचारियों को भी नहीं बख्सा। जो राशि मृतक कर्मचारी की पत्नी को मिलना था, वो राशि अपने रिश्तेदारों के खाते में डाल ली। जांच में आरोपियों के विरुद्ध दर्जनों अनियमितता सामने आई है। जांच टीम ने दस्तावेजों को जब्त करते हुए प्रकरण की तमाम रिपोर्ट जबलपुर ले गई।

इस मामले में शुक्रवार को जबलपुर वित्त विभाग के संयुक्त संचालक रोहित सिंह कौशल ने प्रेस कांफ्रेंस लेते हुए पूरे मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पूर्व बीईओ की लॉग इन आईडी से पूरा फर्जीवाड़ा यहां चार साल तक किया गया। इस घोटाले में मुख्य भूमिका पूर्व बीईओ एमआई खान और पालाचौरई संकुल में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 तौसिफ खान की है। जबलपुर वित्त विभाग की टीम को जुन्नारदेव में तकरीबन 1 करोड़ 44 लाख के घोटाले का अंदेशा था। इसमें से 1 करोड़ 32 लाख के घोटाले की पुष्टी हो चुकी है। इस मामले की जांच आगे भी जारी रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म