भाजपा राममंदिर-मोदी के नाम पर मांग रही वोट तो कांग्रेस पूछ रही कहां है विकास, किसे मिला रोजगार

 


लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनावी 'सत्ता का संग्राम' मतदाताओं का सियासी मूड जानने निकला है आठ मई यानी बुधवार को मध्यप्रदेश के धार लोकसभा क्षेत्र में हमारी टीम पहुंची यहां के मतदाताओं से बात कर असल तस्वीर जानी पूरा देश मन बना चुका है। धार में भी भाजपा को विजय मिलेगी गरीब को राशन मिल रहा है। बिजली मिल रही है। इलाज मिल रहा है। सिर पर छत मिल रही है। हर हाथ को रोजगार मिल रहा है। तो हर व्यक्ति मोदीजी को ही चुनेगा । 

कांग्रेस की ओर से ऑब्जर्वर विनोद शर्मा महंगाई-बेरोजगार तो मुद्दा है। मोदीजी की गारंटी दो करोड़ के रोजगार, 100 स्मार्ट सिटी की गारंटी, 15 लाख हर खाते में आने की गारंटी की बात कर लो मोदीजी ने 2014 में 27 सीट जीती। 2019 में 28 सीटें जीती अब भी उन्हें वक्त चाहिए। महंगाई, बेरोजगार की बात नहीं करते धर्म की बात ही भाजपा करती है। यही एक मुद्दा इनके पास है क्या इस देश में धर्म पर राजनीति चलती रहेगी। ये तो गलत है। राजनीति चलना चाहिए शिक्षा के नाम पर, स्वास्थ्य के नाम पर, रोजगार के नाम पर, महंगाई के नाम पर, जिनके दम पर आप 2014 में सत्ता पाई थी। एक भी योजना गरीबों के नहीं है किसानों का कर्जा माफ नहीं किया। देश के चंदा चोर विदेश भाग गए वो सिर्फ हिंदू-मुस्लिम, भारत-पाकिस्तान की बात करते हैं। वो उनके राम-राम है, दिल में नाथूराम है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म