चुनाव खत्म होते ही पीने के पानी से लेकर विधुत की आपूर्ति ठप्प होने से लोगो में नाराजगी, परिणाम के बाद मेहगाई डवल होने का सता रहा है डर - Kolaras

 


कोलारस - लोकसभा चुनाव के लिये मतदान समाप्त होने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर बदरवास के बाद कोलारस में भी पीने के पानी से लेकर विधुत कटौती से लोग परेशान है आसमान से आग उगलती गर्मी उसके बीच पीने के पानी से लेकर विधुत की समस्या होने के कारण मवेशियों से  लेकर आम लोग काफी परेशान है लोगो को उम्मीद की राहत का केवल एक ही सहारा नजर आ रहा है वह है सरकार की जगह वारिश पर क्योंकि वारिश होने से लोगो को पीने के पानी से लेकर गर्मी से राहत मिल जायेगी सरकार से लोगो को राहत की जगह यह डर सता रहा है कि 04 जून के बाद डबल इंजन की सरकार बने या सिंगल इंजन की मेहगाई कहीं सिंगल से डवल यानि की दो गुनी कई वस्तुओं पर न कर दे सरकार। 

गर्मी में बिजली की आपूर्ति न होने से बच्चे बुजुर्ग बौखलाए, कोलारस नगर की विद्युत व्यवस्था चरमराई 

कोलारस नगर में विद्युत व्यवस्था बेलगाम हो गई है बिना सूचना दिये विधुत विभाग विधुत कटौती कर लाइन लॉस, मेंटेनेंस के नाम पर अपने मनमर्जी से दिन हो या रात अचानक से लाइट बंद कर दी जाती है रविवार के दिन को तो मानों जैसे वह विधुत कटौती के लिये ही बनाया गया हो हर रविवार को बिना प्रेस नोट, बिना सूचना के लाईन लॉक, मैंटीनेंश के नाम पर विधुत सप्लाई बंद कर दी जाती है इसी क्रम में आज यानि रविवार को सुबह करीब 9ः30 बजे से 2 बजे तक बिजली बंद रखी गई ऐसे भीषण गर्मी में विद्युत व्यवस्था बिल्कुल बेलगाम हो गई है इसका कोई धनी धोरी नहीं है जिसके चलते नगर वासी ऐसी भीषण गर्मी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है आज यानि रविवार को कोलारस नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के कई ग्रामों में 05 घण्टे की विधुत कटौती की गई।   

इन दिनों नगर की विद्युत व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गई है विद्युत विभाग केवल वसूली पर ध्यान दिए हुए हैं और सेवाओं के नाम पर नागरिकों को ठेंगा दिखा रहे हैं यहां तक कि बिजली न आने की सूचना भी सार्वजनिक नही की जाती है और न ही ए.ई, जे.ई फोन उठाते है जिससे आमजन पीड़ित बहुत परेशान है प्रत्येक घरों की हालत यह है कि इनवर्टर तक डिस्चार्ज हो जाते हैं बिजली न आने से नल व्यवस्था भी पूरी तरह ठप्प हो जाती है साथ ही विधुत कटौती के कारण नलों से पानी भी समय पर नहीं मिल पा रहा है और नागरिको का हाल बेहाल हो रहा हैं नागरिकों ने जनप्रतिनिधियों तथा प्रशासन से अपील की है कि शीघ्र विद्युत व्यवस्था में सुधार लाया जाए तथा विधुत कटौती के सूचना सर्व जनिक किया जाये तकी नगर में निवास करने वाले लोगो को असुविधा न हो।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म