माधवीराजे सिंधिया के दुःखद निधन पर भाजपाईयों ने की शोक संवेदना व्यक्त - Kolaras



कोलारस - दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में काफी लम्बे समय से उपचारत माधवीराजे सिंधिया का बुधवार की सुबह दुःखद निधन हो गया माधवीराजे सिंधिया का जीवन सादगी से भरा रहा लोकसभा चुनावों के मतदान के बीच माधवीराजे सिंधिया का स्वास्थ्य काफी खराब हो गया था जिसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं उनका पूरा परिवार दिल्ली स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचा काफी लम्बे उपचार के बाद माधवीराजे सिंधिया का दुःखद निधन बुधवार को हो गया जिनकी अंतिम यात्रा गुरूवार को ग्वालियर में निकाली जायेगी उसके बाद अंतिम संस्कार का कार्यक्रम सम्पन्न होगा।

माधवीराजे सिंधिया के दुखद निधन पर कोलारस क्षेत्र के भाजपा नेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की है शोक व्यक्त करने वालों में महेन्द्र यादव, रविन्द्र शिवहरे, भरत सिंह चौहान, रामस्वरूप रिझारी, रामवीर सिंह यादव, भूपेन्द्र यादव, कल्याणसिंह यादव, चंदू श्रीवास्तव, विपिन खैमरिया, बलवीर निवौरिया, शिखर धाकड़, राम सडैया, जगदीश जादौन, राजेश भार्गव, राजकुमार भार्गव, ओपी भार्गव, सतीश भार्गव, रामबाबू शिवहरे, रामभरोसी शर्मा, राहुल शर्मा, अवध वोहरे, विपिन शर्मा, दुर्जन सिंह यादव, रामनाथ शुक्ला, प्रदीप गौड़, अरूण शर्मा, मनीष गौड़, किशन सिंह यादव, गुरूप्रीत सिंह चीमा, दीपू रंधावा, दीपक चौवे, विवेक चौवे, आदित्य चौवे, विशोक व्यास, विजय शर्मा, हरिशंकर धाकड़ सहित अनेक भाजपाईयों ने शोक संवेदना व्यक्त की है। 



Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म