कोलारस के हरिपुर मंदिर प्रांगण में सत चंडी महायज्ञ का ध्वजा रोहण रविवार को करायेंगे पं. नवल किशोर - Kolaras



कोलारस - कोलारस के हरिपुर स्थित प्राचीन खेरापति श्री हनुमान जी महाराज मंदिर प्रांगण में नव कुण्डीय शत चंड़ी महायज्ञ एवं श्रीराम कथा का दिव्य आयोजन श्री श्री 1008 श्री महन्त रामप्रियदास जी महाराज शम्भूदास बाबाजी के नेतृत्व में यज्ञाचार्य पं. नवल किशोर भार्गव नारायण रामानुजदास श्रीधाम वृन्दावन के द्वारा आगामी 09 जून रविवार से कलश यात्रा पंचाग पूजन पाठ श्रीराम कथा प्रारम्भ होगी जोकि 16 जून रविवार को पूर्ण आहुति भण्डारे के साथ संपन्न होगी कार्यक्रम का आयोजन समस्त ग्रामवासियों द्वारा किया जा रहा है जिसमें रविवार 05 मई की सुबह ग्राम हरिपुर स्थित खेरापति हनुमान मंदिर पर ध्वजा रोहण का कार्यक्रम समस्त ग्रामवासियों की मौजूदगी में रखा गया है।  


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म