“चलें बूथ की ओर’’ अभियान अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का होगा संचालन - Shivpuri



शिवपुरी - तीसरे चरण में मतदान वाले लोकसभा संसदीय क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों में बुधवार एक मई से “चलें बूथ की ओर’’ अभियान शुरू हो गया है इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित होगी जिसमें मतदाता जागरूकता रैली दीवार लेखन मेहंदी रंगोली प्रतियोगिता के साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे इस अभियान के तहत स्थानीय अमले द्वारा मतदाताओं से संपर्क कर मतदाता जागरूकता गतिविधियों से जोड़ा जाएगा और मतदाताओं को 7 मई को होने वाले मतदान में अपना वोट डालने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार चौधरी ने इस अभियान को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की और कहा कि जिस प्रकार मतदाता जागरूकता के लिए लगातार स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही है उसी तर्ज पर चलें बूथ की ओर अभियान के तहत इन गतिविधियों को और तेज करने की आवश्यकता है स्थानीय अमले को इस अभियान से जोड़कर मतदाताओं को प्रेरित करना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म