गुरूवार को इन ग्राम पंचायतों में करा सकेंगे अपने आधार अपडेशन से संबंधित कार्य, लगेगा कैम्प - Shivpuri



शिवपुरी - नवीन आधार कार्ड बनवाने और आधार अपडेशन के लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा है यह शिविर 30 मई को ब्लॉक खनियाधाना के ग्राम गूडर, खड़ीचरा, ब्लॉक शिवपुरी के ग्राम रायपुरधमकन, कोटा, ब्लॉक पोहरी के ग्राम उपसिल, डोभा, ब्लॉक पिछोर के ग्राम बदेरा, शेरगढ़, ब्लॉक नरवर के ग्राम सड़, रामगढ़ा, ब्लॉक करैरा के ग्राम अमोलाक्रेशर, अमोलपठा, ब्लॉक बदरवास के ग्राम टामकी, धामनटुक, कोलारस ब्लॉक के ग्राम पड़ोरासड़क, किशनपुर में आयोजित किए जाएगें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म