शिवपुरी - खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा तहसील पिछोर में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया इसमें सभी खिलाड़ी निःशुल्क हिस्सा ले सकते हैं तथा खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन प्रशिक्षण के दौरान एक सप्ताह की अवधि में किया जाएगा।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग के ब्लॉक खेल समन्वयक अतर सिंह गौर ने बताया कि कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देशन में शिवपुरी जिला सहित सभी ब्लॉक स्तर पर 11 मई से 11 जून तक सुबह 6 बजे से 8 बजे तक तथा शाम 6 बजे से 7 बजे तक निःशुल्क खेल प्रशिक्षण शिविर लगाए जाना है, जिसमें पिछोर के छत्रसाल स्टेडियम में फुटबॉल, क्रिकेट, एथलेटिक्स खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा, वहीं छत्रसाल सभागार में बैडमिंटन तथा पुलिस ग्राउंड में वॉलीबॉल सहित लिटिल एंजिल पब्लिक स्कूल पिछोर में मलखंब आदि खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा शिविर में खिलाड़ियों को खेल की बारीकियां के बारे में खेल सिखाया जायेगा ताकि वह अपने खेल में दक्षता प्रदान कर सकें। इसके साथ-साथ खिलाड़ी भी उत्साह से संपर्क कर समर कैंप में भाग ले सकें।
Tags
Shivpuri