मूंग एवं उड़द को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जन हेतु 10 जून तक पंजीयन किया जाएगा - Shivpuri


शिवपुरी - मध्य प्रदेश शासन द्वारा विपणन वर्ष 2024-25 में प्राइस सपोर्ट स्कीम योजना अंतर्गत ई-उपार्जन पोर्टल पर ग्रीष्मकालीन फसल मूंग एवं उड़द के कृषक पंजीयन के लिए जिले में 07 पंजीयन केन्द्र बनाए गए हैं।

ग्रीष्मकालीन फसल मूंग एवं उड़द को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिए 10 जून तक पंजीयन किया जाएगा। निर्धारित पंजीयन केंद्रों में तहसील शिवपुरी में सेवा सहकारी संस्था कोटा, तहसील कोलारस के लिए विपणन सहकारी संस्था कोलारस, तहसील नरवर के लिए विपणन सहकारी संस्था नरवर, तहसील करैरा के लिए विपणन सहकारी संस्था करैरा, तहसील पिछोर के लिए विपणन सहकारी संस्था पिछोर, तहसील पोहरी के लिए विपणन सहकारी संस्था पोहरी एवं विपणन सहकारी संस्था खनियाधाना शामिल है। सभी पंजीयन संस्था शासन के निर्देशानुसार प्रातः 7 बजे से रात 9 बजे तक कृषक पंजीयन का कार्य करेंगी। कृषकों से पंजीयन के समय ही आधार नम्बर से लिंक बैंक खाता नंबर लिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म