शिवपुरी - राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 शिवपुरी मुख्यालय पर 23 जून को ओएमआर शीट पर आधारित विधि से प्रातः 10 से 12 एवं दोपहर 2.15 से 4.15 बजे तक नियत किए गए कुल 05 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। उक्त परीक्षा के सफल संचालन एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी दिनेश चंद्र शुक्ला को प्रशासनिक ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है।
डिप्टी कलेक्टर शिवपुरी ने बताया कि राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 हेतु बनाए गए परीक्षा केन्द्रों में सिटी कोतवाली के पीछे स्थित शासकीय हा.से.स्कूल क्रमांक-2, पोस्ट ऑफिस के सामने कोतवाली रोड स्थित शासकीय उत्कृष्ट हा.से.स्कूल क्रमांक-1, हैप्पी डेज स्कूल शिवपुरी, फतेहपुर रोड़ स्थित शिवपुरी पब्लिक स्कूल तथा शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया पी.जी.कॉलेज टी.व्ही.टावर रोड शिवपुरी शामिल है।